अक्षय तृतीया 2021 इस अक्षय तृतीय पर जरुर करे यह एक काम


 

अक्षय तृतीया 2021




भारतीय परम्पराओ में आखा तीज एक बहुत ही पवित्र और शुभ दिन माना जाता है यह दिन अबूझ मुहूर्त माना जाता है यानी की इस दिन किसी भी शुभ कार्य नीव का मुहूर्त विवाह नया व्यापार शुरू करना कुछ भी बिना मुहूर्त निकाले कर सकते है क्योकि यह दिन अपने आप में श्रेष्ट और शुभ दिन माना जाता है वैसाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है वर्ष 2021 में अक्षय तृतीया 14 मई को आने वाली है

 

इस दिन सोना चाँदी खरीदने की बहुत ही प्राचीन परम्परा है लेकिन कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते सी बार इस प्रकार की धातुओं की खरीदारी व शादी विवाह जैसे कार्य कम होंगे या फिर होंगे ही नहीं

समय कठिन चल रहा है मगर इस बार अक्षय तृतीय के दिन मृगशिरा नक्षत्र और सुकर्मा योग और वृषभ राशि का संयोग होने जा रहा है यह योग अक्षय तृतीया विशेष बना देते है

सूर्य इस दिन अपनी राशी बदल कर मेष राशि से वृष राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य के राशि परिवर्तन से बुधादित्य योग बनने वाला है तो अक्षय तृतीया पर चंद्रमा का शुक्र के साथ शुक्रवार को वृष राशि में गोचर करेगा ग्रहों की यह स्थितिया  धन, समृद्धि और निवेश के लिए बहुत ही शुभफलदायी हो सकती है।

 

इस दिन भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवन परशुराम जी का पूजन जरुर से करे

कोरोना काल में आप अपने घरो में ही दीपदान के करे कम से कम 11 दीपक जरुर जलाये और अपनी श्रद्धा अनुसार कुछ दान अवश्य करे

एक काम जो आपको इस दिन जरुर से करना है और वो है कम से कम एक ऐसा पेड़ जो 24 घंटे ओक्सिजन देता है अपने घर में या आस पास जरुर से लगाये पीपल एलोवेरा तुलसी रबड़ प्लांट बांस नीम कुछ ऐसे पेड़ है जो 24 घंटे ओक्सिजन देते है आप अपनी सुविधा और उपलब्धता के अनुसार कोई भी पौधा या पेड़ जरुर लगाये

Also Read :-

हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर मकरध्वज बालाजी मंदिर ब्यावर makardhwaj balaji dham beawar

ढूंढ पूजन क्या है क्यों किया जाता है कब किया जाता है..जानिये ढूंढ पूजन की पूरी विधि विस्तार से

हमारे लिए ऑक्सीजन क्यों महत्वपूर्ण है...Oxygen why is it important.

पाचन और इम्युनिटी को बूस्ट करता है त्रिकटु चूर्ण त्रिकुट चूर्ण के अद्भुत फायदे और नुकसान


Post a Comment

Previous Post Next Post

Smartphones

Advertisement